PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर आ सकते है वाराणसी 

PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर आ सकते है वाराणसी 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हफ्ते अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री के संभावित काशी आगमन को देखते हुए प्रशासन अपनी ओर से तैयारियों में जुट गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इस हफ्ते के आखिर में वाराणसी आ सकते हैं। वे यहां काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ईटानगर दौरे के बाद बाद वाराणसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री का ये एक दिवसीय दौरा होगा। संभावना है कि पीएम शुक्रवार या शनिवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित, बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं के भी वाराणसी में मौजूद रहने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री दोपहर में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से प्रधानमंत्री सीधे गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे। 


गौरतलब है कि वाराणसी में एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तमिलनाडु से छात्र, शिक्षक, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, प्रोफेशनल्स, उद्यमी, व्यापारी, शिल्पकार, विरासत से जुडे लोग, अध्यात्मिक, ग्रामीण, मंदिरों से जुडे लोग काशी आएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर और दक्षिण की कला संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी काशी तमिल संगमम और वनक्कम काशी हैशटैग चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow